प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रैश साइट और सिविल अस्पताल का दौरा किया, एकमात्र जीवित बचे यात्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुवार को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की विस्तृत जानकारी ली। पीएम मोदी ने सबसे पहले मेघाणीनगर इलाके का दौरा किया, जहां फ्लाइट AI-171 एक इमारत पर गिरकर क्रैश हो गई थी।
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू ने प्रधानमंत्री को रेस्क्यू ऑपरेशन और घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने उस हॉस्टल का भी दौरा किया जिस पर विमान आकर गिरा था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की जान चली गई। इनमें 241 लोग विमान में सवार थे जबकि बाकी लोग जमीन पर मौजूद थे, जो दुर्घटना की चपेट में आ गए।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में एकमात्र जीवित बचे यात्री से मुलाकात की और डॉक्टर्स से उसकी हालत के बारे में जानकारी ली।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। बोइंग 787-8 विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें चालक दल के सदस्य और यात्री शामिल थे। इनमें 169 भारतीय नागरिकों के अलावा ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक भी थे।
एअर इंडिया ने हादसे के बाद दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं ताकि पीड़ितों के परिजनों को सहायता मिल सके।