शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में सामने आई अहम कड़ी, होटल के कमरे में मिला मंगलसूत्र बना सुराग
मेघालय, शिलॉन्ग।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक की सबसे अहम कड़ी सामने आई है और वह है सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र। मेघालय पुलिस के मुताबिक, यही मंगलसूत्र इस सनसनीखेज मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में सबसे बड़ा सुराग बना। शिलॉन्ग पुलिस ने बताया कि हनीमून के लिए आई सोनम अपना मंगलसूत्र होटल रूम में ही छोड़ गई थी, जिससे जांच टीम को शक गहराया और केस की परतें खुलनी शुरू हो गईं।
कैसे मिला सुराग?
पुलिस के अनुसार, होटल के होम-स्टे रूम में रखे एक सूटकेस से सोनम की अंगूठी और मंगलसूत्र बरामद हुआ। डीआईजी डीएनआर मारक ने कहा,
“कोई भी नवविवाहिता अपने हनीमून के दौरान मंगलसूत्र उतारकर क्यों रखेगी? यही बात संदेह का कारण बनी।”
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यही सुराग जांच की दिशा को निर्णायक मोड़ पर ले गया।
पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में, अलग-अलग कोठरियों में बंद
राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम सहित पांच लोगों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद सभी को शिलॉन्ग सदर पुलिस स्टेशन की अलग-अलग कोठरियों में रखा गया है।
सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह (प्रेमी) और आकाश राजपूत एक कोठरी में जबकि विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को दूसरी कोठरी में रखा गया है। पुलिस ने सभी कोठरियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि उनके व्यवहार पर बारीकी से नजर रखी जा सके।
आरोपियों की मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर
मेघालय पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी शिलॉन्ग से गुवाहाटी, फिर इंदौर और अंत में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे। जब इस मूवमेंट के बारे में पूछा गया तो एडिशनल एसपी ने कहा कि “यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह एक प्लानिंग थी या भागने की जल्दबाज़ी में उठाया गया कदम।” पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा।
सोनम का मंगलसूत्र इस मर्डर मिस्ट्री की वह कड़ी बन गया जिसे नजरअंदाज किया नहीं जा सकता। यह केस न केवल एक सुनियोजित हत्या की ओर इशारा करता है, बल्कि इसमें रिश्तों की परतें भी उतनी ही उलझी हुई हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस क्या नए खुलासे करती है।