राजा की मौत या हवाले का राज? जितेंद्र की एंट्री से उलझा केस
इंदौर
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक पांच प्रमुख नामों पर पुलिस की नजर थी—सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी। लेकिन अब इस केस में एक नया नाम सामने आया है जितेंद्र रघुवंशी, जो इस हत्याकांड में बड़ा मोड़ ला सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा जितेंद्र रघुवंशी के साथ मिलकर हवाला कारोबार में लिप्त था। पुलिस को जितेंद्र के नाम से चार बैंक अकाउंट्स मिले हैं जिनमें लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। अब पुलिस जितेंद्र की तलाश में जुटी है।
सोनम और हवाला नेटवर्क
सोनम का बिजनेस राज कुशवाहा संभालता था, खासतौर पर पैसों का लेन-देन। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रहती थी। पुलिस को शक है कि सोनम ने हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर किए, संभवतः कहीं बाहर जाने की योजना के तहत।
पुलिस के सामने खड़े हुए कई सवाल
- क्या सोनम राज कुशवाहा के जरिए हवाला कारोबार चला रही थी?
- क्या हवाला का इस्तेमाल राजा को छोड़ कहीं और बसने की तैयारी थी?
- क्या जितेंद्र केवल एक मोहरा है या मास्टरमाइंड?
- क्या बिजनेस के पैसों से ही राज ने अपने दोस्तों को 50 हजार रुपये दिए थे?
तलाश जारी है
पुलिस को शक है कि शिलांग भागे तीनों आरोपियों को पैसा सोनम के बिजनेस से ही मिला था। अब पुलिस की प्राथमिकता जितेंद्र रघुवंशी को ट्रेस करना है ताकि हवाला नेटवर्क की पूरी परतें खोली जा सकें।