‘मैं पार्टी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं’- टी राजा सिंह
नई दिल्ली
तेलंगाना बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। गोशामहल से बीजेपी विधायक और हिंदुत्व समर्थक छवि वाले नेता टी राजा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भेजा है। इस्तीफे की वजह प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर हो रही अंदरूनी खींचतान बताई जा रही है।
राजा सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि मीडिया रिपोर्ट्स से उन्हें यह पता चला कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यह खबर उनके लिए और उनके समर्थकों के लिए सदमे जैसी है। उन्होंने कहा कि वह और उनके हजारों समर्थक पूरी निष्ठा से संगठन के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन इस फैसले से वे खुद को नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं।
हिंदुत्व और गोशामहल से जुड़े रहने का दावा
टी राजा सिंह ने स्पष्ट किया कि वे भले ही पार्टी से अलग हो गए हों, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा और गोशामहल की जनता के लिए उनकी सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा, मैं अब बीजेपी का सदस्य नहीं हूं, लेकिन हिंदुत्व और अपने क्षेत्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं।
पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
यह पहली बार नहीं है जब राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया हो। 2018 में भी उन्होंने गौ रक्षा के मुद्दे पर पार्टी को अलविदा कहने की पेशकश की थी, लेकिन तब पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर राजा सिंह के ताजा कदम से तेलंगाना बीजेपी की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।