क्या हो गया है चीन के राष्ट्रपति को? Xi Jinping Missing Report
न कोई बयान…न कोई तस्वीर…यहां तक कि BRICS समिट से भी गायब…चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आखिर कहां हैं?क्या वो बीमार हैं, किसी अंदरूनी राजनीतिक उथल-पुथल में फंसे हैं,या फिर कुछ और… जो दुनिया से छुपाया जा रहा है,तख्तापलट की तैयारी या बीमारी का बहाना?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिनपिंग किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, इसलिए सामने नहीं आ रहे. वहीं दूसरी ओर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पार्टी के अंदर विरोध बढ़ता जा रहा है, और जिनपिंग को जानबूझकर किनारे किया जा रहा है. इतना ही नहीं बीजिंग के ग्रेट हॉल में विदेशी नेताओं से मुलाकातें अब दूसरे नेताओं ने शुरू कर दी हैं, जिनमें जिनपिंग नजर नहीं आते.
PLA में असंतोष, असली सत्ता सेना के हाथ में?
एक बड़ी चीज 4 जुलाई को हुई. जब चीन की सरकार ने तीन बड़े सैन्य अधिकारियों को अचानक बर्खास्त कर दिया. इनके नाम हैं- जनरल मियाओ हुआ, नौसेना प्रमुख ली हानजुन और सीनियर न्यूक्लियर साइंटिस्ट लियू शिपेंग. सरकारी बयान में इसका कारण भ्रष्टाचार बताया गया, लेकिन जानकारों का कहना है कि ये कार्रवाई भीतर पल रहे असंतोष को कुचलने की कोशिश है.
रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल असली ताकत चीन की सेनाओं के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूशिया के हाथ में है, जिनकी वफादारी हू जिंताओ के गुट के साथ है. यानी उसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ जिन्हें 2022 में पार्टी कांग्रेस के दौरान सार्वजनिक रूप से हॉल से बाहर निकाला गया था.
शी की पकड़ ढीली पड़ रही है?
कभी PLA को अपनी ताकत का गढ़ मानने वाले शी जिनपिंग अब उसी सेना से चुनौती झेल रहे हैं. साथ ही पार्टी में शी जिनपिंग थॉट की चर्चा अब कम होती जा रही है. जिन अफसरों को कभी साइडलाइन किया गया था, अब वो धीरे-धीरे लौट रहे हैं. मिसाल के तौर पर टेक्नोक्रेट वांग की वापसी और मीडिया में शी की छवि का धुंधलाना बताता है कि धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं.