वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का ‘बटलर-ब्लास्ट’
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान जोस बटलर की धमाकेदार पारी (96 रन, 59 गेंद) और लियाम डॉसन की घातक गेंदबाज़ी (4 विकेट, 20 रन) की बदौलत 21 रनों से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही, लेकिन बटलर ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 96 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि वे शतक से चूक गए और अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती ने शानदार गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड की रनगति पर ब्रेक लगाया। वहीं रोमारियो शेफर्ड और आंद्रे रसेल ने भी बीच के ओवरों में अहम विकेट निकाले। लेकिन बटलर की आक्रामक पारी ने इंग्लैंड को 188/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
डॉसन की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज
वेस्टइंडीज की टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और शुरुआत में आक्रामक दिखाई दी, लेकिन लियाम डॉसन की स्पिन ने उन्हें बांध दिया। डॉसन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। वेस्टइंडीज की टीम 167/9 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त, गेंदबाज़ी बनी जीत की कुंजी
इंग्लैंड ने यह मैच 21 रनों से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत में गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा, खासकर डॉसन की फिरकी ने मुकाबले का रुख बदल दिया।