हार्दिक की एक्स वाइफ का नया खुलासा
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से खूब चर्चाएं हो रही हैं। अब नताशा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम या इंटरव्यू (अगर कोई रेफरेंस है) पर एक पोस्ट या बयान में कहा –
“मेरा साथ नहीं दे रहा… धोखा दे रहा है!”
हालांकि ये बात सुनकर लोग पहले तो हैरान रह गए कि क्या यह हार्दिक के लिए कहा गया है?लेकिन जब नताशा ने आगे खुलासा किया कि वह इंसान नहीं, बल्कि उनका मोबाइल फोन है जो बार-बार हैंग हो रहा है और ठीक से काम नहीं कर रहा… तब जाकर लोगों की हँसी छूट गई।दरअसल, नताशा का यह स्टेटमेंट मज़ाकिया अंदाज़ में था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। कुछ फैंस ने इसे हार्दिक से जोड़ दिया तो कुछ ने इसे बस एक हल्के-फुल्के अंदाज़ का पोस्ट माना।
किससे परेशान हुईं नताशा?
नताशा स्टांकोविक ने अपनी इंस्टा स्टोरी में परेशान करने वाले का नाम के साथ जिक्र किया है. उन्होंने जिसका नाम लिया वो दरअसल कोई शख्स नहीं बल्कि उनके फोन का ही स्टैंड है. हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी ने फोन स्टैंड पर ये इल्जाम लगाया है कि वो उनका साथ नहीं दे रहा. मतलब उनसे धोखा कर रहा है.
फोन स्टैंड ने कैसे नहीं दिया साथ?
अब सवाल है कि एक फोन स्टैंड भला कैसे साथ दे सकता है? और, जब ऐसा होगा ही नहीं तो फिर धोखा देने का सवाल कहां से उठा? तो नताशा के उसी इंस्टा पोस्ट को देखकर उसकी वजह का भी पता चलता है. नताशा ने फोन स्टैंड पर साथ नहीं देने का इल्जाम शायद उसके लगातार हिलते रहने के चलते लगाया. दरअसल वो अपने मोबाइल के कैमरे में देखकर होठों पर लिप बाम लगा रही थीं. और जब वो ऐसा कर रही थीं, वो गाड़ी में सफर करती दिख रही थीं, इसी वजह से उनका फोन स्टैंड भी हिल रहा होगा.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं नताशा
नताशा पेशे से एक्ट्रेस हैं. और अपने प्रोफेशन को लेकर अधिक्तर मुंबई में ही रहती हैं. नताशा फिटनेस को लेकर काफी फोकस नजर आती है. उन्हें जिम में पसीना बहाना पसंद हैं, जहां की तस्वीरें भी वो लगातार शेयर करती हैं.
IPL 2025 पर पंड्या का फोकस
हार्दिक पंड्या की बात करें तो उनका सारा फोकस अभी IPL 2025 पर है. वो मुंबई इंडियंस को छठी बार आईपीएल का खिताब दिलाने की ओर अग्रसर हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो ये उनकी कप्तानी का तो दूसरा IPL खिताब होगा. मगर मुंबई इंडियंस के अपनी कप्तानी में ऐसा करते वो पहली बार दिखेंगे.