टीम इंडिया जाएगी या नहीं? बांग्लादेश टूर पर गहराया संकट
नई दिल्ली
भारत को अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं, लेकिन क्षेत्रीय राजनीतिक हालातों के कारण यह दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अभी भी इस सीरीज को लेकर आशान्वित है।
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे को लेकर अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत BCCI के साथ सकारात्मक चल रही है। अगर अगस्त या सितंबर में सीरीज नहीं हो पाती, तो हम इसे आगे के किसी समय में आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।”
2024 की आखिरी भिड़ंत
भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2024 में भारत में हुई थी, जहां बांग्लादेश ने भारत को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। यदि अगस्त की यह सीरीज होती है तो यह पहली बार होगा जब भारत बांग्लादेश के घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय T20I सीरीज खेलेगा।
प्रस्तावित मैच शेड्यूल:
वनडे सीरीज
- पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर
- दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर
- तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चटगांव
T20I सीरीज
- पहला T20I: 26 अगस्त, चटगांव
- दूसरा T20I: 29 अगस्त, मीरपुर
- तीसरा T20I: 31 अगस्त, मीरपुर
अंपायरिंग को नई ऊंचाई
इसके अलावा, BCB ने अंपायरिंग स्टैंडर्ड सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय एलीट अंपायर साइमन टॉफल को अंपायर एजुकेशन प्रोग्राम का प्रमुख बनाया गया है। तीन साल के इस अनुबंध के तहत वह बांग्लादेशी अंपायरों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देंगे।