भारत में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के यूट्यूब चैनल बैन किए गए हैं, वो दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बासित अली, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद हैं. शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल का नाम ‘ShoaibAkhtar100mph’ है. वहीं, राशिद लतीफ कॉट बिहाइंड नाम का चैनल चलाते हैं. बासित अली शो बासित अली का है और तनवीर सेज पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का यूट्यूब चैनल है. लेकिन इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी का नाम शामिल नहीं है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनल पर 1.22 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया को अपना दामन पाक साफ बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. अफरीदी ने तो भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए इंडियन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया. अफरीदी ने कहा, ‘भारत में अगर पटाखा भी फट जाता है तो इसका इल्जाम पाकिस्तान पर आता है. कश्मीर में 8 लाख इंडियन आर्मी तैनात है. इसके बावजूद वहां पर इस तरह का हमला हुआ है तो इससे साफ जाहिर है कि इंडियन आर्मी नालायक है. भारतीय सेना किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती है.’
शाहिद अफरीदी ने ये भी कहा कि पहले तो एक घंटे तक वो खुद ही दहशतगर्दी करते रहे. वहां उनकी 8 लाख फौज में से तब कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट में पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. तो यही उनका काम है. खुद ही लोगों को मरवा देते हैं फिर बता देते हैं कि हम तो जिंदा हैं. इस तरह का काम ना करे भारत. दहशतगर्दी तो कोई भी मुल्क सपोर्ट नहीं करता और पाकिस्तान तो हमेशा से अमन की बात करता आया है. अफरीदी के इन विवादित बयानों के बाद भारत में उनका जमकर विरोध किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस उनके यूट्यूब चैनल को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं.