वानखेड़े में खराब मौसम के चलते MI vs DC मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग
नई दिल्ली
IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हर मुकाबला अब प्लेऑफ की दौड़ को सीधे प्रभावित कर रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मैच भी बेहद अहम बन गया है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने BCCI को एक बड़ा अनुरोध किया है।
जिंदल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ईमेल भेजकर इस मैच को वानखेड़े से किसी और वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की है। उनका तर्क है कि मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और मैच रद्द होने का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने अपने ईमेल में BCCI को याद दिलाया कि हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एक मुकाबला भी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि मुंबई में 6 दिन पहले से ही बारिश की भविष्यवाणी थी, ऐसे में इस मैच को पहले ही दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाना चाहिए था।
प्लेऑफ के लिहाज़ से अहम मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर DC अपने बाकी दोनों मैच जीतती है तो उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। लेकिन अगर आज का मैच हार जाती है या बारिश की वजह से रद्द होता है, तो वह बाहर हो सकती है।
मैच रद्द होने पर क्या होगा?
अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है, तो मुंबई इंडियंस को एक अंक मिलेगा और उसके कुल 15 अंक हो जाएंगे। ऐसे में अगर वह अपना अगला मुकाबला जीतती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, भले ही दिल्ली या पंजाब का मैच कैसा भी हो।
यानी, ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं बल्कि पूरे प्लेऑफ समीकरण पर असर डालने वाला है – और बारिश इस पूरे समीकरण को पलट सकती है।