मुंबई को रौंदा, RCB से भिड़ंत तय; IPL को मिलेगा नया चैंपियन
नई दिल्ली
आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली और 204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिलाई।
पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। अय्यर की इस पारी को पूरे क्रिकेट जगत ने सराहा और उनका बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दबाव में खुद को शांत रखना सीख गया हूं- अय्यर
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में आए श्रेयस अय्यर ने कहा, मैं हमेशा बड़े मौकों को लेकर उत्साहित रहता हूं। मुझे लगता है कि जब दबाव ज्यादा होता है, तो दिमाग को शांत रखना जरूरी होता है। मैं अपनी टीम को भी यही सलाह देता हूं।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मैच में उन्होंने थकान पर नहीं, अपनी साँसों और मानसिक स्थिरता पर ध्यान दिया। “मैं पसीने पर नहीं, अपनी सांसों पर फोकस कर रहा था। शुरुआत में थोड़ा समय लिया क्योंकि दूसरे छोर से रन आ रहे थे। जब खुद को सेट किया, तो गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
अय्यर ने टीम की एकजुटता की भी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों का इरादा पहली गेंद से ही साफ था चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर किसी ने बेस्ट दिया।
हार्दिक पांड्या ने की अय्यर की तारीफ
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब की जीत को स्वीकार करते हुए कहा, श्रेयस ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि दबाव में बेहतरीन फैसले भी लिए। उनकी पारी ने पूरा मैच बदल दिया।
RCB से होगा महामुकाबला
अब 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि अब तक इन दोनों टीमों ने कभी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है।