आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर ली है. RCB को जिन 3 मैचों में हार मिली है, वह अपने घर में ही मिली है. इसके अलावा घर के बाहर अभी तक उनका क्लीन स्वीप देखने मिला है. उन्होंने घर से बाहर 6 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. अब घर से बाहर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 मई को होने वाले मैच में भी अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत दर्ज कर लेती है तो वह एक खास मुकाम हासिल कर लेगी.

RCB ने KKR को उसी के घर में हाकर इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद उसने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को उसी के घर में मात दी. उसके बाद राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराकर लगातार 6 मैचों में 6 जीत दर्ज की.
अब RCB को अपने घर से बाहर सभी लीग मैच जीतने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. उसका यह सपना 9 मई को लखनऊ में LSG के खिलाफ पूरा हो सकता है.2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने घर से बाहर खेले 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी. जबकि उसी साल मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की. लेकिन, इन दोनों में से किसी टीम ने क्लीन स्वीप घर से बाहर नहीं किया. RCB के पास वो मौका है. बस उन्हें अगले मैच में लखनऊ का गढ़ इकाना जीतना होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में हराती है तो फिर वो इकलौती टीम बनेगी, जिसके पास आईपीएल इतिहास में घर से बाहर सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड होगा.