BCCI ने की आपात बैठक, टूर्नामेंट फिलहाल के लिए निलंबित
नई दिल्ली।
आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए फिलहाल टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड की एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें टीम मैनेजमेंट, फ्रेंचाइज़ प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठाया गया।
हाल ही में 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले को ड्रोन हमले की आशंका और तकनीकी खराबी के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था। मैच केवल 10.1 ओवर तक ही खेला गया और उसके बाद सुरक्षा कारणों से स्टेडियम खाली करवा दिया गया। फ्लड लाइट्स में खराबी आने के बाद ब्लैकआउट भी कर दिया गया था।
इस घटना के बाद खिलाड़ियों, विशेषकर विदेशी खिलाड़ियों के मन में भय और असमंजस की स्थिति बन गई। इसी को देखते हुए BCCI ने टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए रोकने का विकल्प चुना। बोर्ड के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन के जरिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला होना था। विराट कोहली की RCB 16 अंकों के साथ प्लेऑफ की दहलीज़ पर है, जबकि ऋषभ पंत की LSG के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
BCCI ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट की बहाली तब ही होगी जब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होगी और सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी दी जा सकेगी।