कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त से रचाई सगाई, जानिए कौन हैं वंशिका?
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अब सिर्फ पिच पर ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी बड़ा कदम उठा चुके हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। ये सगाई लखनऊ में बेहद निजी माहौल में संपन्न हुई, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
इस खास मौके पर कुलदीप ने ऑफ वाइट एम्ब्रॉइडरी वाला बंदगला पहना, जबकि वंशिका नारंगी रंग के खूबसूरत लहंगे में नज़र आईं। दोनों की जोड़ी काफी शानदार दिख रही थी।
क्या करती हैं वंशिका?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंशिका एलआईसी (LIC) में कार्यरत हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह कुलदीप की पारिवारिक पृष्ठभूमि से अच्छी तरह वाकिफ हैं और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं।
शादी पर पहले ही दे दिया था संकेत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर जब कुलदीप अमेरिका से भारत लौटे थे, तब उन्होंने शादी को लेकर खुलकर बात की थी। कानपुर में उन्होंने मीडिया से कहा था कि, “मेरी पत्नी कोई एक्ट्रेस नहीं होगी, बल्कि वो मेरे और मेरे परिवार का अच्छे से ख्याल रखेगी।” कुलदीप ने उस वक्त ही फैंस को शादी की खुशखबरी का हिंट दे दिया था।
IPL 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा?
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप यादव ने इस सीजन 14 मैचों में 15 विकेट लिए। पिछले साल उन्होंने 11 मैच में 16 विकेट लिए थे। हालांकि टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही।
अब इंग्लैंड में रचेंगे इतिहास?
आईपीएल के बाद अब कुलदीप यादव की नजरें इंग्लैंड दौरे पर हैं। 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। फैंस को उम्मीद है कि वहां भी वह अपने स्पिन से कमाल दिखाएंगे।