मुकेश कुमार की गेंदबाज़ी ने दिल्ली का किया बंटाधार
नई दिल्ली
वानखेड़े स्टेडियम में 21 मई को खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के करो या मरो मुकाबले में गेंदबाज मुकेश कुमार की एक ओवर की गलती ने दिल्ली की हार की नींव रख दी। 19वें ओवर में उन्होंने 27 रन लुटाए, जिससे मैच का रुख मुंबई की तरफ मुड़ गया। मैच के बाद उन्हें आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सजा भी भुगतनी पड़ी।
मुकेश कुमार पर मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण के दुरुपयोग के चलते अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-1 अपराध में दोषी पाए जाने पर उनकी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला। उन्होंने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी के निर्णय को स्वीकार कर लिया।
मुकेश के ओवर से पलटा मैच
धीमी पिच पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज शुरुआत में संघर्ष करते दिखे, लेकिन अंतिम दो ओवरों में सूर्या और नमन धीर ने तूफानी अंदाज़ में 48 रन ठोक दिए। खासकर मुकेश कुमार के 19वें ओवर में नमन और सूर्या ने मिलकर पांच चौके-छक्के जड़ दिए।
दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर, मुंबई प्लेऑफ में
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम मात्र 121 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाज़ी में मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में एंट्री ले ली, जबकि दिल्ली का आईपीएल 2025 सफर यहीं समाप्त हो गया।