MI का IPL एलिमिनेटर मैचों में संघर्ष जारी, क्या इस बार टूटेगा खिताब का सपना?
नई दिल्ली
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का IPL सीजन 18 (2025) का आगाज ठीक नहीं रहा। टीम के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी नई उम्मीद लेकर आई, जिससे मुंबई टॉप 2 में जगह बनाने की दावेदारी में बनी रही। लेकिन सोमवार को पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद तय हो गया कि मुंबई को प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले खेलने होंगे। मुंबई इंडियंस ने IPL इतिहास में कुल 4 बार एलिमिनेटर मैच खेले हैं, लेकिन कभी भी फाइनल तक का सफर पूरा नहीं कर पाई।
IPL में कुल 10 टीमें होती हैं, जिनमें से टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीमें क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 मैच खेलती हैं, जिससे उन्हें फाइनल तक पहुँचने के दो मौके मिलते हैं। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ता है, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। फिलहाल पंजाब किंग्स टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
एलिमिनेटर मैचों में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस कुल 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच IPL खिताब जीते, जिनमें टीम टॉप 2 में थी। 2010 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई पहली बार फाइनल में पहुँची थी, लेकिन हार गई थी।
2011, 2012, 2014, और 2023 में भी मुंबई प्लेऑफ में पहुंची लेकिन एलिमिनेटर मैचों में संघर्ष करना पड़ा।
- 2011 में एलिमिनेटर जीत कर क्वालीफायर 2 हार गई।
- 2012 और 2014 में एलिमिनेटर हार।
- 2023 में एलिमिनेटर जीत लेकिन क्वालीफायर 2 हार गई।
कुल मिलाकर मुंबई ने IPL में 4 बार एलिमिनेटर मैच खेले, जिसमें 2 जीत और 2 हार है, लेकिन किसी भी बार तीसरे या चौथे स्थान से चैंपियन नहीं बनी।
एलिमिनेटर मैच कब और कहाँ होगा?
इस बार एलिमिनेटर मैच 30 मई को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मुंबई इंडियंस के मुकाबले कौन सी टीम खेलेगी, यह LSG और RCB के मैच के नतीजों पर निर्भर करेगा। अगर RCB जीतती है तो गुजरात लॉयंस एलिमिनेटर में खेलेगी, नहीं तो आरसीबी।
मुंबई इंडियंस का IPL 2025 प्लेऑफ स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ स्क्वॉड में शामिल हैं:
बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेटकीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनारायण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथु।