अंपायर से उलझना पड़ा भारी, पंत को ICC ने दी वॉर्निंग
नई दिल्ली
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लेकिन इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच पंत से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए उन्हें ICC से डांट सुननी पड़ी।
पंत को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए लेवल 1 के तहत दोषी करार दिया। उन्हें केवल फटकार लगाकर छोड़ दिया गया और कोई अतिरिक्त कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, उनके रिकॉर्ड में 1 डिमेरिट प्वॉइंट जोड़ दिया गया है।
पंत ने क्यों दिखाई नाराजगी?
यह मामला लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का है। इंग्लैंड की पहली पारी के 61वें ओवर में गेंद की शेप को लेकर अंपायर से शिकायत की गई थी। लेकिन जब अंपायर ने गेंद बदलने से इनकार कर दिया, तो पंत ने गुस्से में गेंद को ज़मीन पर पटक दिया। इसे अंपायर के फैसले पर असहमति के तौर पर देखा गया।
मैच रेफरी के सामने मानी गलती
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पंत ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया, जिससे कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। ऑन-फील्ड अंपायर्स पॉल राइफल और क्रिस जाफ, थर्ड अंपायर शर्फुदौला और फोर्थ अंपायर माइक बर्न्स ने इस घटना की रिपोर्ट की थी।
क्या होता है लेवल 1 का उल्लंघन?
ICC के नियमों के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन में अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50% जुर्माना और 1-2 डिमेरिट प्वॉइंट होती है। न्यूनतम सजा फटकार होती है, जो पंत को मिली है।