एशिया कप में नहीं उतरेगी भारतीय टीम, BCCI ने जताई सख्त नाराजगी
नई दिल्ली
एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।
बता दें कि ACC के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हैं। यही कारण है कि BCCI ने यह फैसला भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव को देखते हुए लिया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि भारत की महिला टीम भी जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।
भारत सरकार से चल रही बातचीत
BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि, “हम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते जिसका आयोजन पाकिस्तान के मंत्री द्वारा संचालित संस्था कर रही हो। यह पूरे देश की भावना है। हम इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ा तनाव
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सैन्य कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, जिसका असर अब क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर भी दिख रहा है।
Asia Cup रद्द हो सकता है?
इस साल का एशिया कप भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, इसलिए इस बार एशिया कप का फॉर्मेट भी टी20 रखा गया था। भारत के इस फैसले के बाद, जहां टीम की भागीदारी नहीं होगी, वहां टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि अधिकांश स्पॉन्सर भारत से हैं।
पिछली बार भी हुआ था हाइब्रिड मॉडल
गौरतलब है कि पिछला एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना था, लेकिन तब भी BCCI ने सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। नतीजतन, टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला गया और भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।