जीत के लिए चौथे दिन भारत को अपनाने होंगे ये 4 जरूरी फॉर्मूले
नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा पहला टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना चुका है और इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 96 रनों की हो चुकी है। अब जबकि दो दिन का खेल बाकी है, भारत को इस मैच को जीतने के लिए चौथे दिन बेहद सटीक रणनीति के साथ उतरना होगा।
यहां जानिए, टीम इंडिया को चौथे दिन क्या-क्या करना होगा ताकि जीत की नींव मजबूत की जा सके।
बड़ी लीड, पॉजिटिव अप्रोच जरूरी
शुभमन गिल और केएल राहुल को ठहराव के साथ आक्रामकता का बैलेंस बनाना होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि 96 रन की बढ़त को 250+ तक ले जाया जाए। चौथे दिन की पिच बल्लेबाज़ी के लिए थोड़ी बेहतर हो सकती है, ऐसे में स्ट्राइक रोटेशन और रन रेट बनाए रखना इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखने के लिए जरूरी होगा।
सुबह का सेशन होगा निर्णायक
अगर मौसम में नमी और बादल रहे, तो लीड्स की पिच तेज गेंदबाज़ों को मदद दे सकती है। जसप्रीत बुमराह को सुबह के सेशन में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को हिलाना होगा। सिराज, शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा को भी लगातार टाइट लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करनी होगी।
कैच मिस यानी जीत से दूर
दूसरी पारी में एक भी आसान कैच छोड़ना भारत को भारी पड़ सकता है। स्लिप कॉर्डन और इनर सर्कल में खास सतर्कता ज़रूरी है। जैसे-जैसे इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ेगी और पिच टूटेगी, रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर भी प्रभावी हो सकते हैं।
कब करना है Declare?
भारत के पास समय है, ऐसे में टीम डिक्लेरेशन वाली रणनीति अपना सकती है। अगर बल्लेबाज़ी टिकती है और भारत 250+ की बढ़त हासिल करता है, तो इंग्लैंड को जल्दी बैटिंग पर बुलाकर उन पर दबाव बनाया जा सकता है। स्थिति के अनुसार फॉलो-ऑन का ऑप्शन भी खुला रखा जा सकता है।
भारत को उतरना होगा आक्रामक गेम प्लान के साथ
भारत को चौथे दिन एक संतुलित लेकिन आक्रामक गेम प्लान के साथ उतरना होगा। बल्लेबाज़ी में ठहराव, गेंदबाज़ी में आग और फील्डिंग में चूस्ती अगर ये तीनों चीज़ें सही रहीं तो पहला टेस्ट टीम इंडिया की झोली में जा सकता है।