बिहार से उभरा नया मास्टर ब्लास्टर, वैभव सूर्यवंशी पर टिकी सबकी निगाहें
नई दिल्ली
भारत को सचिन तेंदुलकर जैसा एक और क्रिकेट सुपरस्टार मिलने की आहट सुनाई देने लगी है, और वह नाम है वैभव सूर्यवंशी। जिस उम्र में बच्चे स्कूल की छुट्टियों का इंतज़ार करते हैं, उस उम्र में वैभव गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन से की जा रही है, और यूं लगता है मानो वे तेंदुलकर के करियर का “फास्ट फॉरवर्ड वर्जन” हों।
कम उम्र में रणजी डेब्यू से मिली पहचान
2024 में महज़ 13 साल 269 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। भले ही उनके डेब्यू मैच में रन नहीं निकले, लेकिन उनका आत्मविश्वास दिग्गजों को प्रभावित कर गया।
आईपीएल 2025 में शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 1988 में रणजी डेब्यू और फिर 664 रन की साझेदारी कर सबका ध्यान खींचा था। वैभव ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा आईपीएल 2025 में कर दिखाया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में 100 रन ठोककर टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कीर्तिमान बना डाला। इस पारी में उन्होंने मोहम्मद सिराज और राशिद खान जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
अब इंग्लैंड दौरे की तैयारी, 190 रन की पारी से बढ़ी उम्मीदें
सचिन का पहला टेस्ट शतक 1990 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में आया था, जिसने उन्हें दुनिया के सामने स्थापित किया। अब वैभव भी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह अंडर-19 टीम के साथ खेलेंगे। दौरे से पहले उन्होंने एनसीए में हुए एक अभ्यास मैच में 90 गेंदों पर 190 रन ठोककर सबको चौंका दिया है।
क्या सचमुच तोड़ सकते हैं सचिन का डेब्यू रिकॉर्ड?
सचिन ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अगर वैभव इंग्लैंड दौरे में प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उनके लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाज़े जल्द ही खुल सकते हैं। मौजूदा चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देने में हिचक नहीं दिखा रहे, ऐसे में वैभव सूर्यवंशी आने वाले समय में सबसे कम उम्र में भारत की जर्सी पहनने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।