सीएम की कुर्सी पर नज़र या सीटों का सौदा? NDA में चिराग को लेकर उलझन
पटना
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अंदरूनी हलचल तेज हो गई है। इसका केंद्र बने हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, जिनके विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों ने जनता दल (यूनाइटेड) को असहज कर दिया है।
जेडीयू सूत्रों का कहना है कि बतौर केंद्रीय मंत्री रहते हुए चिराग का विधानसभा चुनाव लड़ना एनडीए की सामूहिक रणनीति नहीं बल्कि उनका निजी एजेंडा हो सकता है। पार्टी को आशंका है कि यह कदम सीट बंटवारे में दबाव बनाने और खुद के लिए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जताने की मंशा से प्रेरित हो सकता है।
शक्ति प्रदर्शन से बढ़ी JDU की टेंशन
29 जून को चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार के गृह जिले राजगीर में “बहुजन भीम संकल्प समागम” के जरिए दो लाख लोगों को जुटाने की योजना ने जेडीयू की चिंता और बढ़ा दी है। इस तरह का शक्ति प्रदर्शन NDA में अंतर्विरोध को हवा दे सकता है।हालांकि बीजेपी के कुछ नेताओं का मानना है कि चिराग के मैदान में उतरने से पासवान वोट बैंक पूरी तरह एनडीए के पक्ष में एकजुट हो सकता है। लेकिन जेडीयू को डर है कि इससे मुख्यमंत्री पद को लेकर जनता के बीच भ्रम उत्पन्न हो सकता है, जबकि एनडीए पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में रहेगा।
सीटें कम, महत्वाकांक्षा बड़ी?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि चिराग चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें तीस से कम सीटें मिलने की संभावना है, ऐसे में मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो सकती।
महागठबंधन में उनके लिए जगह बनना भी मुश्किल है क्योंकि वहां पहले से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। साथ ही चिराग पर यह संदेह भी बना रहेगा कि वे पाला न बदल लें।
NDA छोड़ना पड़ेगा भारी
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि चिराग एनडीए से दूरी बनाते हैं तो इसका नुकसान उन्हें ही उठाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के साथ नया गठबंधन भी सीटों और नेतृत्व को लेकर टकराव से बच नहीं पाएगा।
जेडीयू के कुछ नेताओं को अब भी 2020 के विधानसभा चुनाव की याद है, जब उनका प्रदर्शन कमजोर रहा और इसके लिए उन्होंने चिराग पासवान की ‘बी टीम’ वाली भूमिका को जिम्मेदार ठहराया था।
इस बार केंद्र में मोदी सरकार को जेडीयू की ज़रूरत है और एनडीए के घटक दलों के बीच रिश्ते मजबूत हैं। ऐसे में चिराग का अलग होना खुद उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है।