दुपट्टे से बंधा मिला हाथ और गला, सवालों में घिरी दिल्ली पुलिस की जांच
नई दिल्ली
दिल्ली के डाबड़ी इलाके में आठवीं कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमयी हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गुरुवार दोपहर हुई इस वारदात को 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
शुक्रवार देर शाम जब पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव उसके घर लाया गया, तो वहां मौजूद लोग गुस्से से भर उठे। शव को एंबुलेंस से नीचे उतारने का विरोध किया गया और भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की मांग थी कि शव को थाने ले जाकर प्रदर्शन किया जाए।
‘जैसे हमने ही बेटी को मार दिया हो’ – मामा का दर्द छलका
मृतका के मामा मुन्ना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “पुलिस अभी तक यह भी नहीं बता पाई कि जांच में क्या निकल कर आया है। हमसे बार-बार सवाल किए जा रहे हैं, जैसे हमने ही अपनी बच्ची को मार दिया हो।” एक अन्य रिश्तेदार जुबैर ने भी आरोप लगाया कि कभी मां से, कभी भाई-बहन से पूछताछ की जा रही है, लेकिन असली हत्यारे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
छात्रा की बड़ी बहन साव्या ने बताया, “गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे तक सब कुछ सामान्य था। लेकिन आधे घंटे बाद ऐसा क्या हुआ कि उसकी हत्या हो गई? कोई कुछ नहीं बता रहा।”
हाथ-पैर बंधे मिले, गले में लिपटा था दुपट्टा
मां ने बताया कि जब वह घर लौटीं और बेटी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो बेटी पलंग के पास पड़ी थी। उसके गले और हाथ में दुपट्टा बंधा हुआ था। तुरंत परिजनों और मकान मालिक को बुलाया गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, लेकिन समय बीतने के साथ परिजनों का गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ते जा रहे हैं।