फर्जी दस्तावेज बनाकर 17 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज ज़िले से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पांडेय और एक अन्य व्यक्ति भोला पांडेय के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की लगभग 17 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश की।
यह प्राथमिकी मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी जितेंद्र कुमार राय द्वारा दर्ज कराई गई है। जितेंद्र, जमीन की मालकिन मुजफ्फरपुर निवासी किरण सिन्हा के देख-रेख करता हैं। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि हथुआ के तुलसिया गांव निवासी विधायक और उनके सहयोगियों ने खाता संख्या 38 और खेसरा संख्या 513 के अंतर्गत आने वाली 16 एकड़ 93 डिसमिल भूमि पर फर्जी कागजात के आधार पर दावा किया और कब्जा करने की कोशिश की।
शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप
जितेंद्र का आरोप है कि 4 अगस्त 2024 को जब वह खेत की जोताई करवा रहे थे, तभी हथियारों से लैस चार-पांच लोग पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए काम रोकने की कोशिश की। इस मामले में कुचायकोट थाने में कांड संख्या 208/25 दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।