झारखंड: साल 2024 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित झारखंड मुक्ति मोर्चा अब पड़ोसी राज्य बिहार में अपना झंडा बुलंद करने के लिए कमर कस चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि 16 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. 12 सीट तो तय हैं लेकिन हमारी तैयारी 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की है. उन्होंने बिहार की उन विधानसभा सीटों के नाम भी गिनवा दिए हैं, जहां से पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पांडेय के मुताबिक, बिहार की चकाई, कटोरिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूरनपुर, झाझा, छातापुर, सोनबरसा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी की सीट शामिल है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि हम लोग गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे. हम बिहार की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं. बिहार में आरजेडी बड़े भाई की भूमिका में है. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में थी. हमने बड़े भाई का कर्तव्य निभाते हुए सभी को उचित सम्मान दिया. आरजेडी को चुनाव में मदद करते हुए चार सीटें झारखंड में जितवाने का काम किया है. झारखंड चुनाव में हमारे नेता हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन स्टार प्रचारक की भूमिका में थे.