लालू यादव के जन्मदिन पर स्टालिन समेत कई नेताओं ने दी बधाई
पटना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के प्रमुख चेहरों में शुमार लालू प्रसाद यादव आज 11 जून 2025 को 78 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर जहां पार्टी के स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
इस मौके पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने पापा को ‘सुपरमैन’ कहा। उन्होंने लिखा हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे पापा।
वहीं, आरजेडी के विधायक इसराइल मंसूरी ने भी लालू यादव को ‘गरीबों और शोषितों के मसीहा’ बताते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा सामाजिक न्याय के पुरोधा और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
इसके अलावा आरजेडी के विधान पार्षद कारी सोहैब ने भी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा आपका संघर्ष, आपका साहस और आपकी विचारधारा आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है। आपने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, सत्ता का नहीं। जिनके नाम से सियासत में एक पहचान बनती है, वो हैं लालू प्रसाद यादव जी।