एसएस कॉलोनी बकरी फार्म के पास हुई घटना, 20 नामजद और 25 अज्ञात पर FIR दर्ज
गयाजी
मानपुर थाना क्षेत्र के एसएस कॉलोनी बकरी फार्म के पास शनिवार रात जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद में शामिल लोगों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत एएसपी (ग्रामीण) जावेद अख्तर अंसारी और वजीरगंज एसडीओ सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को पांच अपराधियों को हथियार, वाहन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- मोहम्मद कमरान (निवासी: मोरिया घाट, पंचायती अखाड़ा, कोतवाली थाना)
- श्रवण चौधरी (निवासी: भदेजा गांव, मुफस्सिल थाना)
- दीपू मालाकार
- रणजीत चौधरी
- प्रकाश पासवान
सभी को सीताकुंड बाइपास के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने पांच खोखा, छह मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन (क्रेटा, रजिस्ट्रेशन संख्या BR02BN-5993) और ₹24,500 नकद जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी श्रवण चौधरी के खिलाफ पहले से मुफस्सिल थाना में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जारी है छापेमारी
डीएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में 20 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस को अब तक फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार नहीं मिल पाए हैं।