नीतीश कुमार ने कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण का किया शुभारंभ
पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन में 315 नव-नियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग की कई नई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य में बागवानी योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कृषि को लाभकारी बनाया जा सके। इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित इन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
मुख्यमंत्री ने कृषि भवन की छत का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को वहां सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया ताकि सौर ऊर्जा से भवन की आवश्यकताएं पूरी की जा सकें।
कृषि के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में निरंतर कार्य किया है। अब तक चार कृषि रोड मैप तैयार किए जा चुके हैं, जिनसे फसल उत्पादन और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सरकार का उद्देश्य है कि कृषि क्षेत्र को अधिक लाभकारी बनाया जाए और किसानों की आमदनी में इजाफा हो।
60 छात्रों का होगा वार्षिक नामांकन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले के आरा में बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 144.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस संस्थान में बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) में हर साल 60 छात्रों का नामांकन किया जाएगा।
इस कॉलेज में प्रशासनिक भवन, कक्षाएं, पुस्तकालय, छात्रावास, कार्यशालाएं और आवासीय परिसर शामिल होंगे। इसका संचालन फिलहाल बक्सर कृषि महाविद्यालय परिसर से किया जा रहा है।
कृषि तकनीक, नवाचार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
भोजपुर के हसनपुर में स्थापित होने वाला यह महाविद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान, प्रशिक्षण और तकनीकी नवाचार का केंद्र बनेगा। इसमें पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट, संरक्षित खेती और फसल अवशेष प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में नई तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। यह संस्थान युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करेगा।
62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने राज्यभर में 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों की भी आधारशिला रखी, जिन पर कुल 55.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन भवनों में किसानों को सिंगल विंडो प्रणाली के तहत सभी कृषि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह व्यवस्था किसानों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करेगी।
खरीफ महाभियान-2025 का शुभारंभ
सीएम नीतीश कुमार ने खरीफ महाभियान-2025 की भी शुरुआत की और इस अभियान से जुड़े 20 प्रचार व बीज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। एलईडी स्क्रीन युक्त आधुनिक प्रचार वाहन भी अभियान में शामिल किए गए हैं जो ऑडियो-विजुअल माध्यम से किसानों को जागरूक करेंगे।