बिहार में नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU नेता गौहर आलम ने थामा RJD का साथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को तगड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण के ढाका से जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है।
पूर्व विधायक फैसल रहमान के आवास पर हुई सदस्यता
गौहर आलम ने 3 जून की शाम ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान के निवास पर RJD की सदस्यता ली। समर्थकों के स्वागत में फूल माला पहनाकर आरजेडी की टोपी दी गई। इस मौके पर क्षेत्र में भारी राजनीतिक हलचल देखने को मिली।
वक्फ बिल के बाद बढ़ी नाराजगी बनी वजह
Waqf Bill को लेकर मुस्लिम वर्गों में गहरी नाराजगी थी। इसी नाराजगी की वजह से गौहर आलम ने पहले ही जेडीयू से 15 समर्थकों सहित इस्तीफा दे दिया था। अब विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में जाने को बड़ा सियासी संकेत माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव को बताया अगला मुख्यमंत्री
गौहर आलम ने जेडीयू पर बीजेपी-आरएसएस के साथ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब JDU सेक्युलर पार्टी नहीं रही। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।
फैसल रहमान और शमीम अहमद ने दिया स्वागत
पूर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कि नए युवाओं के जुड़ने से RJD और मज़बूत होगी। वहीं, नरकटिया से विधायक डॉ. शमीम अहमद ने इसे पार्टी के लिए उत्साहजनक बताया।