PM मोदी के रोड शो पर 4 घंटे की नो एंट्री, बदले रूट
पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना दौरे और रोड शो के चलते राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र पटना ट्रैफिक पुलिस ने शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार (27 मई) को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर डुमरा चौकी, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय तक जाएगा। इस दौरान फुलवारीशरीफ से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री समय से निकलें
उन्होंने विशेष रूप से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि सभी यात्री दोपहर 4 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचने का प्रयास करें। इसके बाद केवल तीन निर्दिष्ट स्थानों से ही एस्कॉर्ट वाहन के जरिए एयरपोर्ट पहुंचने की अनुमति होगी।
इन रास्तों से करें सफर
- एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री जगदेव पथ का उपयोग करें।
- उत्तर की ओर जाने वाले वाहन चालक आशियाना-दीघा रोड से जाएं।
- डुमरा चौकी से किसी भी प्रकार की आवाजाही पूरी तरह वर्जित रहेगी।
- चितकोहरा गोलंबर से सिर्फ टिकटधारी यात्री एयरपोर्ट जा सकेंगे।
- अन्य लोग हार्डिंग रोड का रुख करें।
- गांधी मैदान और रेलवे स्टेशन जाने वाले आर ब्लॉक मार्ग से गुजरें।
भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए विशेष जोन
रोड शो के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस ने स्थानीय एनजीओ और वालंटियर ग्रुप्स के सहयोग से तैयारी की है। इनकम टैक्स गोलंबर और आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
पुलिस की अपील
पटना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर अति आवश्यक न हो, तो शाम 4 से 8 बजे के बीच प्रतिबंधित इलाकों में यात्रा से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि रोड शो में कोई बाधा न आए और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।