पवन सिंह के घर में रातों-रात चोरी, पेशेवर गिरोह पर शक
आरा
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और मशहूर गायक पवन सिंह के बिहार स्थित घर में बीती रात भीषण चोरी की वारदात हुई है। आरा शहर के न्यू मारुति नगर इलाके में स्थित उनके निजी आवास में चोरों ने खिड़की काटकर घर में घुसपैठ की और करीब 15 लाख रुपए के जेवर, 15 हजार रुपये नकद, और लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां चुरा लीं। चोर महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी साथ ले गए।
चोरी के वक्त पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर घर में ही मौजूद थे। सुबह जब वे सोकर उठे, तब उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद रानू सिंह ने नगर थाना को मामले की जानकारी दी।
चोरों ने ऐसे दी वारदात को अंजाम
चोरों ने घर में घुसने के लिए खिड़की को काटकर अलग किया और बड़ी सफाई से अंदर दाखिल हुए। वहां रखी अलमारियों और लॉकर को तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया गया। पुलिस को शक है कि चोरों को घर के अंदर की जानकारी पहले से थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक सुनियोजित वारदात थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी देवराज राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मामला पेशेवर गिरोह की करतूत लग रहा है।
स्थानीय लोग डरे-सहमे
घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि जब एक सेलिब्रिटी के घर में इस तरह चोरी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा?