पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद भी छात्रों से की सीधी बातचीत, दलितों के मुद्दों पर जताई गंभीरता
बिहार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे में गुरुवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। दरभंगा में प्रशासन की अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास पैदल ही पहुंच गए और छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ उनकी तीखी नोकझोंक और हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
प्रशासन ने छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की अपील की जा रही थी। लेकिन कांग्रेस समर्थक अंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम कराने पर अड़े रहे। राहुल गांधी कुछ देर अपनी गाड़ी में बैठे रहे, लेकिन अंततः उन्होंने पैदल मार्च कर छात्रावास तक पहुंचने का फैसला किया।
राहुल गांधी ने छात्रों को किया संबोधित
छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रशासन और एनडीए सरकार मुझे यहां आने से रोकना चाहती थी, लेकिन जब तक आपके जैसा समर्थन है, मुझे कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मालूम है कि इस छात्रावास में दलित छात्रों के साथ किस तरह का व्यवहार होता है और जैसे ही बिहार में कांग्रेस की सरकार बनेगी, यह सब बदलेगा।
जातीय जनगणना पूरे देश में होगी लागू
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की जातीय जनगणना को लेकर भी दावा किया कि उनकी पार्टी के दबाव के चलते ही यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, “हमने केंद्र से जातीय जनगणना की मांग की थी और अब यह पूरे देश में लागू होगी।”
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन के आदेश की अवहेलना को लेकर कांग्रेस या राहुल गांधी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं। राहुल गांधी के कार्यक्रम के खत्म होते ही समर्थकों की भीड़ भी वहां से निकल गई।