तेज प्रताप-ऐश्वर्या के तलाक केस की सुनवाई टली, परिवार में मची हलचल
पटना
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई फिलहाल टल गई है। पटना फैमिली कोर्ट ने गुरुवार, 29 मई को होने वाली सुनवाई को स्थगित करते हुए नई तारीख 21 जून तय कर दी है।
इस दिन अदालत में दोनों पक्षों के सीनियर वकीलों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ऐश्वर्या राय के मुख्य वकील नीलांचल चटर्जी इस बार कोर्ट में मौजूद नहीं थे। उनकी ओर से जूनियर वकील ने दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगते हुए सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार कर अगली सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख निर्धारित की। वहीं, तेज प्रताप यादव के सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह कोर्ट में मौजूद थे।
तेज प्रताप के सोशल मीडिया विवाद की गूंज
इस बीच तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अनुष्का यादव की तस्वीर शेयर कर नया रिलेशनशिप होने का दावा किया था, जिससे विवाद और बढ़ गया। विवादित पोस्ट के बाद तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का आरोप लगाया, जिसमें परिवार को बदनाम करने की साजिश बताई।
कोर्ट की अनुष्का यादव को लेकर टिप्पणी
लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने का ऐलान किया, लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हो पाया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तेज प्रताप और अनुष्का यादव के मामले पर कहा कि मीडिया को इससे मतलब होगा, पर अदालत के लिए यह मामला कोई महत्वपूर्ण नहीं है।