तेज प्रताप की लड़ाई में सपा का साथ? अखिलेश यादव से कॉल पर हुई खास बातचीत
पटना
तेज प्रताप यादव जो हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं, ने एक बार फिर से एक भावनात्मक पोस्ट किया है। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हुई वीडियो कॉल का ज़िक्र किया।
तेज प्रताप ने लिखा “आज मेरे परिवार के सबसे प्रिय लोगों में से एक अखिलेश यादव जी से लंबी बातचीत हुई। बिहार की राजनीति, मेरे हालात और कुछ निजी बातों पर चर्चा हुई। जब अचानक उनका कॉल आया, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं हूं। उन्होंने हमेशा मुझे हौसला दिया है और आज भी वही अपनापन महसूस हुआ।”
यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप पार्टी से बाहर कर दिए गए हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में “चक्रव्यूह” तोड़ने की चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा था कि लोग उनकी खामोशी को कमजोरी न समझें और यह लड़ाई अब अदालत और जनता तय करेगी।
अफेयर पोस्ट से मचा था बवाल
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ 12 साल पुराने रिलेशनशिप की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने दावा किया कि यह पुरानी बात है, लेकिन बाद में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
हालांकि, जब तक उनका खंडन आया, तब तक बिहार की राजनीति में भूचाल आ चुका था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें आरजेडी पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। लालू ने बयान में कहा कि तेज प्रताप का आचरण परिवार के संस्कारों और पार्टी की मर्यादाओं के खिलाफ है।