राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को घेरा और नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कहा- बिहार में ‘दामाद कोटा’, ‘आरएसएस कोटा’ और ‘मेहरारू आयोग’ जैसी परंपराएं चल रही हैं
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस में “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस” सम्मान मिलने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह सम्मान भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते मिला है, लेकिन देश की जमीनी हकीकत पर कोई बात नहीं करता। तेजस्वी ने बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि सरकार राशन बांटने से ही खुश है, लेकिन रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा की बात नहीं हो रही।
तेजस्वी ने एक कदम आगे बढ़कर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में “जमाई आयोग” पहले ही बन चुका है, अब “जीजा आयोग” और “मेहरारू आयोग” भी बना दीजिए। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ महिला सांसदों के पतियों और नेताओं के जीजा को पद मिल रहे हैं। अधिकारी अपनी पत्नियों को भी सरकारी पदों पर एडजस्ट कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तो केवल विरोधियों पर हमला करते हैं, लेकिन अपने NDA गठबंधन में हो रही “भाई-भतीजावाद” पर चुप रहते हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार में “आरएसएस कोटा” से मंत्री बनाए जा रहे हैं।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और ‘भुजा पार्टी’ वाले सत्ता का सुख भोग रहे हैं।
उन्होंने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा – “अब तो बिहार में दामाद कोटा, बेटी कोटा, आरएसएस कोटा और बैकडोर एंट्री सब कुछ चल रहा है।”