एक्सीडेंट या साजिश? तेजस्वी यादव के काफिले पर ट्रक की टक्कर
पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार रात एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मधेपुरा से लौटते वक्त रात 10 बजे उनका काफिला जैसे ही चाय के लिए रुका, एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार में सामने से आया और सीधे काफिले की गाड़ियों से टकरा गया। इस हादसे में तेजस्वी यादव तो सुरक्षित रहे, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक घायल हो गए।
तेजस्वी यादव ने खुद मीडिया से बातचीत में बताया कि जिस वक्त ट्रक हादसा हुआ, वो उससे महज 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। उनका कहना था कि अगर ट्रक थोड़ा और बेकाबू होता, तो गंभीर नुकसान हो सकता था।
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और पास के टोल नाके पर ट्रक को रोका गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सुरक्षा को लेकर सवाल
तेजस्वी ने कहा कि सड़क हादसे आम हो गए हैं, लेकिन इसमें जो भी लापरवाह लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।