अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोपालगंज का ऐतिहासिक स्टेशन बना आधुनिक मॉडल
बिहार
गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे जंक्शन को अब एक नए, आधुनिक और सुविधायुक्त स्वरूप में देखा जा सकेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इसका कायाकल्प किया गया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थावे सहित देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के नव-निर्मित परिसरों का लोकार्पण करेंगे।
रेलवे ने थावे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाया गया है। अब यहां यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और आम नागरिक शामिल होंगे।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
थावे जंक्शन धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी बेहद खास है, क्योंकि यहां हर साल लाखों श्रद्धालु थावे सिंहासनी मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। स्टेशन के आधुनिकीकरण से इन यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा।
लोकार्पण की खबर से जिले में खुशी की लहर
जैसे ही इस लोकार्पण की जानकारी जिलेवासियों को मिली, पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया है। लोगों को उम्मीद है कि अब थावे जंक्शन से नई ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, जिससे दूरदराज के इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी।