दिल्ली में आग का तांडव; बवाना फैक्ट्री में जोरदार धमाके, बिल्डिंग हुई तबाह
नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना सेक्टर-2 इलाके की है, जहां आग लगने के बाद जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और पूरी इमारत ढह गई। राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ रही आग की घटनाएं, 7500 से ज्यादा कॉल्स
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से 18 मई तक दिल्ली फायर सर्विस को आग लगने की कुल 7500 से अधिक सूचनाएं मिली हैं, जो पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक हैं। आग की इन घटनाओं में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 281 लोगों की जान बचाई गई है।