दिल्ली में 100 दिन की सरकार, रेखा गुप्ता ने गिनाईं उपलब्धियां
नई दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री और शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने अपने विधायक के तौर पर 100 दिन पूरे होने के मौके पर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार आगामी 30 तारीख को 100 दिन पूरे कर लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक के रूप में उनका प्राथमिक दायित्व अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति है, इसलिए उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता शालीमार बाग को ही बनाया है।
विकास के अनेक प्रोजेक्ट प्रगति पर
मुख्यमंत्री ने बताया कि शालीमार बाग के आयुर्वेदिक झुग्गी इलाके में सीवेज प्लांट न होने के कारण स्थानीय लोगों को कई दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब वहां सीवर लाइन डालकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, बाहरी दिल्ली रिंग रोड पर मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक 13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। हैदरपुर गांव की मुख्य सड़क चौधरी मेहर चंद मार्ग, जो हर बारिश में जलभराव से खराब हो जाती थी, वहां भी 58 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि इस बार मानसून में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।
झुग्गी-झोपड़ी इलाकों के लिए राहत भरी खबर
हैदरपुर कॉलोनी के झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में भी सुधार की योजना है। मैक्स अस्पताल के पास खुले नाले को, जिसमें अक्सर बच्चे और मवेशी गिर जाते थे, 34 लाख रुपये की लागत से पूरी तरह ढका गया है। साथ ही नाले के किनारे नया फुटपाथ भी बनाया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिली है। क्षेत्र में यातायात में बाधा डाल रहे पेड़ों को हटाने का भी कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इलाके के अन्य नालों की भी सफाई की जा रही है ताकि जल निकासी सुचारू रूप से हो और लोगों को परेशानी न हो।