बकरीद पर दिल्ली सरकार ने दिया स्पष्ट निर्देश, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने बकरीद के मौके पर सार्वजनिक स्वच्छता और पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित पशुओं और ऊंट की कुर्बानी पर रोक लगा दी है।
दिल्ली में सात जून को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो-वीडियो व सोशल मीडिया पर साझा करने पर भी रोक
कुर्बानी की रस्में केवल निर्धारित जगहों पर ही संपन्न की जाएंगी, सड़कों, गलियों या सार्वजनिक स्थानों पर इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कुर्बानी के दौरान फोटो या वीडियो बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करना प्रतिबंधित किया गया है ताकि अवैध गतिविधियों को बढ़ावा न मिले।
सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत की रक्षा का संकल्प
दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा है कि वह सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत के साथ-साथ पशु कल्याण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी अवैध बलि या क्रूरता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
विकास विभाग ने सचिव-सह-आयुक्त, डीएम, डीसीपी, एमसीडी आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पशु कल्याण कानूनों का सख्ती से पालन कराएं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।