दिल्ली-NCR में बारिश की एंट्री
दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट… तेज़ धूप और गर्मी से परेशान लोगों को मिली थोड़ी राहत, जब आसमान से टपकी बारिश की बूंदें…शनिवार सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। अचानक बादल छाए और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।तो सवाल ये है – क्या ये बारिश कुछ घंटों की है, या आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी?”
मौसम विभाग की मानें तो…दिल्ली-NCR में अगले 7 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। कहीं हल्की तो कहीं तेज़ बारिश होने की संभावना है।हालांकि, बारिश के बाद भी राजधानी के तापमान में कुछ ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. बारिश होने और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं इस दौरान तापमान दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा सकता है. रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिन के तापमान में भी मामूली बदलाव देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने मानसून में अच्छी बारिश होने का अनुमान पहले ही जताया है. देशभर में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी.दिल्ली एनसीआर में 15 जून से 25 जून के बीच मानसून पहुंचने का अनुमान है, पिछले साल की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी. पिछले 4 साल के आंकड़े को देखे तो मानसून ने जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में दस्तक दी है.