पुलिस ने दर्ज किया मामला, नेटवर्क की हो रही जांच
नई दिल्ली
दिल्ली के बाहरी जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 242 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय थे।
बाहरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) मनोज कुमार मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस की विदेशी सेल को मंगोलपुरी रेलवे लाइन के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने छापेमारी की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।
242 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पूछताछ में सामने आया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं और उनके पास भारत में रहने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं था। इसके बाद मंगोलपुरी और आसपास के अन्य इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 242 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज
इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग किन रास्तों से भारत में घुसे और क्या इनका संबंध किसी संगठित गिरोह से है।
स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।