गोदाम में भीषण आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी
गाजियाबाद
दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में बड़ा अग्निकांड सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के अमृत स्टील कंपाउंड में स्थित शीतल एंटरप्राइजेज के चिप्स गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में पानी की बोतलों और चिप्स का भारी स्टॉक मौजूद था, जो आग की चपेट में आ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां कोतवाली और वैशाली से मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि यह घटना शीतल एंटरप्राइजेज के गोदाम में घटी। वहीं, गोदाम के मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई।