‘आप’ की बयार में उड़ी भाजपा की नींव? केजरीवाल ने दिखाया 2027 का रोडमैप
नई दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गुजरात उपचुनाव में मिली जीत का ज़ोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात और पंजाब की जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ चुनावी नतीजों की नहीं, बल्कि लोगों के भरोसे और उम्मीद की है।
उन्होंने कहा, गुजरात में बदलाव की हवा तेज़ हो चुकी है और जनता ने यह साफ संदेश दे दिया है कि 30 साल का बीजेपी शासन अब बोझ बन चुका है। साथ ही उन्होंने लुधियाना पश्चिम से संजीव अरोड़ा और गुजरात के विसावदर से गोपाल इटालिया को उनकी जीत पर बधाई दी।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह साबित किया है कि ईमानदार और अच्छे लोग भी राजनीति में आ सकते हैं और जीत सकते हैं। हमने वो धारणा तोड़ी है कि राजनीति गंदा क्षेत्र है। मेहनत से सब कुछ संभव है।
केजरीवाल ने पंजाब के चुनाव नतीजों को लेकर दावा किया कि तीन साल बाद भी उनकी सरकार के प्रति जनता का समर्थन बढ़ा है। संजीव अरोड़ा की जीत ने यह बता दिया कि पंजाब में सत्ता विरोधी नहीं, बल्कि सत्ता समर्थक लहर चल रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। वहीं, गुजरात में पिछली बार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत को उन्होंने ऐतिहासिक करार दिया।
2027 की झलक है यह जीत – केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, गुजरात की यह जीत 2027 विधानसभा चुनाव की झलक है। भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा और कांग्रेस की नाकामी ने ‘आप’ को एकमात्र विकल्प बना दिया है।
भगवंत मान बोले – ‘पैसे और सिस्टम के खिलाफ जीतना बड़ी बात’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सत्ता, सिस्टम और पैसे के गठजोड़ को आम आदमी पार्टी ने हराया है। हमने चंडीगढ़ के महलों से लेकर विधानसभा तक आम आदमी को पहुंचाया है। यह जनता और संविधान की जीत है।
गोपाल इटालिया का बयान
विसावदर से नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है। पहली बार जनता की सरकार बन रही है और वही सरकार जनता का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है और यह जनादेश उस बदलाव की घोषणा है।