दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात; बुर्का पहनकर पहुंचा तौफीक, नेहा को छत से फेंका
नई दिल्ली
राजधानी के ज्योति नगर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 साल की नेहा की उसके ही जान-पहचान के युवक तौफीक ने पांचवीं मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी। घटना के समय आरोपी बुर्का पहनकर बिल्डिंग में दाखिल हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, नेहा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नेहा के पिता ने बताया कि आरोपी तौफीक पिछले तीन साल से उनके परिवार को जानता था और नेहा उसे राखी बांधती थी। लेकिन हाल के दिनों में नेहा ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद से ही तौफीक उसे लगातार परेशान और धमकी दे रहा था।
परिवार का आरोप है कि तौफीक ने पहले घर में घुसकर उन्हें धक्का दिया और फिर नेहा को बहाने से छत पर बुलाकर उसे नीचे फेंक दिया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नेहा छत पर पानी की टंकी चेक करने गई थी।
आरोपी तौफीक फरार
घटना के बाद से तौफीक फरार है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि तौफीक मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है, लेकिन वह दिल्ली के मंडोली रोड पर काम करता है और नेहा की बिल्डिंग के सामने रहता था।