DU पहुंचे राहुल गांधी, NSUI ने बताया जायज़ तो ABVP ने जताया विरोध
नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉर्थ कैंपस स्थित छात्र संघ (DUSU) कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की और करीब एक घंटे तक मौजूद रहे। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठनों में विवाद खड़ा हो गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा बिना अनुमति के हुआ, जो विश्वविद्यालय के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इससे पहले भी बिना सूचना के कैंपस में प्रवेश कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि DUSU सचिव को उनके ही कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जबकि NSUI समर्थक छात्रों ने रास्ता रोका। उन्होंने इस व्यवहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
NSUI ने दौरे को बताया जायज़
छात्र संघ अध्यक्ष और NSUI नेता रौनक खत्री ने राहुल गांधी की मौजूदगी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित छात्र नेता के तौर पर उन्हें अपने मेहमानों से मिलने के लिए किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय की आपत्ति को उन्होंने राजनीतिक प्रेरित और छात्रों की स्वायत्तता पर हमला बताया।
ABVP ने जताया विरोध
वहीं दूसरी ओर, ABVP ने राहुल गांधी की उपस्थिति पर कड़ी निंदा की। DUSU सचिव मित्रविंदा करनवाल ने आरोप लगाया कि वीवीआईपी प्रोटोकॉल के कारण उन्हें खुद अपने ऑफिस में जाने नहीं दिया गया और राहुल गांधी ने अन्य चुने गए प्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया।