लखनऊ/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायुसेना आज इतिहास रचने जा रही है। शुक्रवार को शाहजहांपुर में बने 3.5 किलोमीटर लंबे एयर स्ट्रिप पर इंडियन एयरफोर्स अपने अत्याधुनिक फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस मिशन में राफेल, मिराज, SU-30 MKI जैसे घातक फाइटर जेट्स उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे।
राफेल से मिग तक, आज आसमान में गरजेंगे घातक फाइटर जेट्स
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनने वाली यह हवाई पट्टी युद्ध और आपदा की स्थिति में वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल की जा सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को इसका निरीक्षण किया था। यह देश की पहली ऐसी एयर स्ट्रिप है, जहां वायुसेना के फाइटर जेट्स दिन और रात, दोनों समय लैंडिंग कर सकेंगे।
रात के अंधेरे में भी जेट्स की गूंज: एक्सप्रेस-वे पर नाइट ऑपरेशन का ट्रायल
एयर शो को लेकर एयरफोर्स ने इस हवाई पट्टी को अपने अधिकार में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह शो दिन और रात दोनों समय होगा ताकि नाइट लैंडिंग क्षमता की भी टेस्टिंग हो सके। फाइटर जेट्स पहले दिन में एक मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरेंगे, फिर एयर स्ट्रिप पर लैंड और टेकऑफ करेंगे। यही प्रक्रिया रात 7 बजे से 10 बजे तक भी दोहराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने किया था निरीक्षण, अब फाइटर जेट्स दिखाएंगे दमखम
सीएम योगी ने हाल ही में इस आधुनिक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। सुरक्षा के लिहाज से इसके दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह उत्तर प्रदेश की रणनीतिक तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
VIP मेहमानों की मौजूदगी में चलेगा एयर शो, सेना और प्रशासन अलर्ट
इस ऐतिहासिक मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर सहित कई जनप्रतिनिधि, वायुसेना अधिकारी और जवान मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं और यूपीडीए (UPEDA) व जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
देश की शान बनेंगे ये एयरक्राफ्ट: जानिए कौन-कौन होंगे शामिल
इस अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख एयरक्राफ्ट:
- राफेल: सभी मौसम में ऑपरेशन और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस
- SU-30 MKI: भारत-रूस की जुगलबंदी, ब्रह्मोस मिसाइल कैपेबल
- मिराज-2000: फ्रेंच मूल का न्यूक्लियर कैपेबल हाई-स्पीड फाइटर
- मिग-29: तेज गति और रडार चकमा देने वाला शक्तिशाली विमान
- जगुआर: सटीक स्ट्राइक के लिए जाना जाने वाला ग्राउंड अटैक जेट
- C-130J सुपर हरक्यूलिस: विशेष बलों की तैनाती और राहत मिशनों में उपयोगी
- AN-32: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान व जवानों की ढुलाई के लिए
- MI-17 V5: सर्च, रेस्क्यू, मेडिकल और मानवीय मिशनों के लिए उपयुक्त
गंगा एक्सप्रेस-वे: अब सिर्फ हाईवे नहीं, बन रहा है स्ट्रैटेजिक वार ज़ोन
उत्तर प्रदेश में इससे पहले आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी एयर स्ट्रिप्स बनाई गई हैं। लेकिन गंगा एक्सप्रेस-वे पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा, जहां रात में भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग संभव होगी।
रणनीति की नई उड़ान: भारत की मिलिट्री तैयारियों को मिलेगी नई ऊंचाई
यह एयर शो सिर्फ रनवे की टेस्टिंग नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया और मल्टी-डोमेन ऑपरेशन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा। यह अभ्यास भारत की रक्षा रणनीति को और मजबूती देगा और सिविल-मिलिट्री समन्वय का बेहतरीन उदाहरण पेश करेगा।