तेज गति से चलती कार डिवाइडर से टकराई, तीन की घटनास्थल पर ही मौत, एक घायल
मध्यप्रदेश
भोपाल के बाहरी इलाके बैरागढ़ के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात लगभग दो बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। चिरायु अस्पताल के निकट तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे नियंत्रण खो गया और कार पहले पेड़ से टकराई, फिर लैंप पोस्ट से टकराकर डिवाइडर से भिड़ गई। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मृत युवकों के शव कार के अंदर दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस प्रतिक्रिया पर सवाल
खजूरी सड़क पुलिस थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे को लेकर कुछ लोग वीडियो में शिकायत करते नजर आ रहे हैं कि सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची।
असिस्टेंट कमिश्नर ने की हादसे की पुष्टि
बैरागढ़ के असिस्टेंट कमिश्नर आदित्य राज सिंह ठाकुर ने पुष्टि की कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है, जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। इसके अलावा, चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।