मोहन यादव ने राहुल गांधी के बयान पर दिया करारा जवाब
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भोपाल दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा न केवल मर्यादा के खिलाफ है बल्कि देश के लिए भी असहनीय है। सीएम यादव ने बताया कि राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी को जूते पहनाकर पुष्पांजलि देने जैसे कृत्यों को शर्मनाक बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंध में दिए गए उनके बयान को भी हल्केपन से भरा बताया।
राहुल गांधी के लिए ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल
मोहन यादव ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष की गरिमा होती है, लेकिन राहुल गांधी की नादान और अनुचित भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस के विदेश में बैठे सांसद भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों पर अनर्गल बातें कर रहे हैं। इन्हीं वजहों से राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहा जाता है। मध्यप्रदेश के लोग ऐसे बयानों को सहन नहीं करेंगे और कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी होगी।”
राहुल गांधी का भाजपा और अमेरिका पर हमला
यह विवाद राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भोपाल के रविंद्र भवन में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस पर थोड़ा सा दबाव पड़ते ही वे पीछे हट जाते हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के इशारे पर उन्होंने ‘जी हुजूर’ कहकर सीजफायर कर दिया। उन्होंने 1971 के युद्ध में भारत के साहस की तारीफ करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और कांग्रेस कभी सरेंडर नहीं करते।