छत से गिरने से हुई मौत या कुछ और? रूस में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत
दतिया
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दतिया निवासी 31 वर्षीय भरत बघेल की रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भरत रूस के अर्खंगेल्सक शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। वे 2019 में वहां पढ़ाई के लिए गए थे और इसी साल जुलाई में भारत लौटने वाले थे। नवंबर में उनकी शादी भी तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना सामने आई है।
भरत के दोस्त यश ने 21 जून की शाम परिवार को फोन कर उनकी मौत की जानकारी दी। बताया गया कि 20 जून को भरत दोस्तों के साथ खाना खाने हॉस्टल से करीब 5 किलोमीटर दूर गए थे, जहां कथित तौर पर छत से गिरने से उनकी मौत हो गई।
हालांकि, परिवार को मौत के कारणों पर संदेह है। अभी तक रूसी पुलिस या अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है। परिजन सोमवार को अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
घर में मचा कोहराम, सरकार से लगाई अपील
भरत बघेल अपने पिता डॉ. मुलायम बघेल का इकलौता बेटा था। पिता डॉक्टर हैं और इंदरगढ़ में बाइक एजेंसी भी चलाते हैं। भरत की एक बहन और एक भाई भी है। परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि भरत के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरत बघेल के निधन पर शोक जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को भरत का पार्थिव शरीर भारत लाने के निर्देश भी दिए हैं।