लाडली बहना योजना पर बड़ा अपडेट, खाते में आएंगे ₹3000 प्रति माह
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पाथाखेड़ा में महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अगले 5 वर्षों में हर लाडली बहना को प्रति माह ₹3000 दिए जाएंगे।
लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। सरकार इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 464 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम मोहन यादव का संबोधन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “जब से हमारी सरकार बनी है, हमने लाडली बहनों को पहले ₹1000 दिए, फिर पिछले साल ₹1230 बढ़ाए, और आगे आने वाले 5 वर्षों में इसे ₹3000 प्रति माह तक बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस कहती है पैसे कहां से आएंगे, लेकिन आप चिंता न करें, हम धीरे-धीरे इस योजना को लागू करेंगे।”
लखपति योजना पर भी दिया अपडेट
सीएम ने यह भी बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की आय एक लाख रुपए तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। 350 से अधिक स्वयं सहायता समूह इस दिशा में काम कर रहे हैं। रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री लगाकर महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। सरकार ₹5000 देगी, फैक्ट्री मालिक ₹8000 देगा, जिससे महिलाओं की कुल आय ₹13000 प्रति माह होगी
एमपी सरकार की अन्य योजनाएं
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में बच्चों को मुफ्त किताबें, कॉपियां, साइकिल और मेरिट के आधार पर स्कूटी दी जा रही है। विदेशों में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति भी 1 लाख से लेकर 1 करोड़ तक सरकार देने को तैयार है।
“हमारी सरकार महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”